"JavaScript is a standard programming language that is included to provide interactive features, Kindly enable Javascript in your browser. For details visit help page"

पुरस्कार/सम्मान

सर्वश्रेष्‍ठ गृहपत्रिका का प्रथम पुरस्‍कार

सर्वश्रेष्‍ठ गृहपत्रिका का प्रथम पुरस्‍कार
भारतीय भूचुंबकत्‍व संस्‍थान को नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, नवी मुंबई द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए सर्वश्रेष्‍ठ गृहपत्रिका का प्रथम पुरस्‍कार (केन्‍द्रीय कार्यालयों की श्रेणी में) प्रदान किया गया। संस्‍थान की ओर से यह पुरस्‍कार श्री संजय गुप्‍ता, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कोंकण रेलवे के करकमलों से प्रो. सत्‍यवीर सिंह, प्रो. अमर काकड और श्री जितेन्‍द्र कामरा ने ग्रहण किया।

डॉ. जयश्री बुलुसु IUGG प्रारंभिक करियर साइंटिस्ट अवार्ड्स 2023 से सम्मानित

Dr. Jayashree Bulusu has been awarded the IUGG Early Career Scientist Awards 2023
डॉ. जयश्री बुलुसु को पृथ्वी और अंतरिक्ष विज्ञान में उनके उत्कृष्ट शोध और अंतरराष्ट्रीय शोध सहयोग के लिए IUGG प्रारंभिक करियर साइंटिस्ट अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार 2023 में बर्लिन, जर्मनी में आयोजित होने वाले IUGG महासभा के पुरस्कार समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा।

डॉ. अमर काकड प्रतिष्ठित "बूटी फाउंडेशन अवार्ड 2021" से सम्मानित

"बूटी फाउंडेशन अवार्ड 2021"
डॉ. अमर काकड को प्लाज्मा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित "बूटी फाउंडेशन अवार्ड 2021" से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला, अहमदाबाद में आयोजित होने वाले एक पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा।

राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में संस्थान को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

नगर राजभाषा कार्यान्व्यन समिति, नवी मुंबई (नराकास/टॉलिक) द्वारा पुरस्काअर से सम्मािनित
नराकास, नवी मुंबई द्वारा गुरूवार दिनांक 14/07/2022 को बेलापुर भवन में आयोजित इसकी 35वीं छमाही बैठक में संस्थाकन को राजभाषा कार्यान्व यन के क्षेत्र में द्वितीय पुरस्का र से सम्मा3नित किया गया। यह पुरस्कारर संस्थाेन के 3 वरिष्ठु अधिकारियों ने समिति के अध्यरक्ष एवं कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लि. के अध्यगक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजय गुप्ता के करकमलों से ग्रहण किया। (चित्र बाएं से दाएं: डॉ. राकेश कुमार, उप निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना, डॉ. दीपक त्रिपाठी, सचिव-नराकास, श्री संजय गुप्ताि, अध्यउक्ष- नराकास, प्रो. सत्य,वीर सिंह, प्रभारी निदेशक, भा.भू.सं., प्रो. ए.के. सिंह, राजभाषा अधिकारी, भा.भू.सं. तथा श्री जितेन्द्री कामरा, सहायक निदेशक (राजभाषा), भा.भू.सं.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा युवा शोधकर्ता पुरस्कार 2018

Young Researcher Award 2018 by Ministry of Earth Sciences
डॉ. माला एस. बगिया को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा युवा शोधकर्ता पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में तकनीकी उत्कृष्टता को मान्यता देने के प्रतीक के रूप में, युवा शोधकर्ता पुरस्कार उन वैज्ञानिकों / इंजीनियरों को दिए जाते हैं जिन्होंने पृथ्वी विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

COSPAR वैज्ञानिक आयोग D . के लिए ज़ेल्डोविच मेडल

 Zeldovich Medal for COSPAR Scientific Commission D
डॉ. रेम्या भानु को COSPAR वैज्ञानिक आयोग D के लिए 2018 ज़ेल्डोविच मेडल से सम्मानित किया गया। ज़ेल्डोविच मेडल उन युवा वैज्ञानिकों को दिए जाते हैं जिन्होंने अपने शोध के क्षेत्र में उत्कृष्टता और उपलब्धि का प्रदर्शन किया है। प्रतिष्ठित खगोल भौतिकीविद् याकोव बी ज़ेल्डोविच की स्मृति का सम्मान करने के लिए उन्हें COSPAR और रूसी विज्ञान अकादमी द्वारा सम्मानित किया जाता है। उन्हें 15 जुलाई 2018 को अमेरिका के कैलिफोर्निया के पासाडेना में 42वें COSPAR वैज्ञानिक सभा के उद्घाटन समारोह में पुरस्कार मिला।